Friday, March 12, 2010

इन लोगों के पास कोई विकल्प नहीं है ...

    रोजानl जो खाना खाते हो वो पसंद नहीं आता ? उकता गये ? ............ ... ........... .....थोड़ा पिज्जा कैसा रहेगा ?


    नहीं ??? ओके ......... पास्ता ? 
    नहीं ?? .. इसके बारे में क्या सोचते हैं ?
    आज ये खाने का भी मन नहीं ? ... ओके .. क्या इस मेक्सिकन खाने को आजमायें ?
    दुबारा नहीं ? कोई समस्या नहीं .... हमारे पास कुछ और भी विकल्प हैं........     
    ह्म्म्मम्म्म्म ... चाइनीज ????? ??
    बर्गर्सस्स्स्सस्स्स्स ? ???????
    ओके .. हमें भारतीय खाना देखना चाहिए .......   ? दक्षिण भारतीय व्यंजन ना ??? उत्तर भारतीय ?
    जंक फ़ूड का मन है ?
    हमारे  पास अनगिनत विकल्प हैं ..... ..   टिफिन  ?
    मांसाहार  ?
    ज्यादा मात्रा ?
    या केवल पके हुए मुर्गे के कुछ  टुकड़े ? 
    आप इनमें से कुछ भी ले सकते हैं ... या इन सब में से थोड़ा- थोड़ा  ले सकते हैं  ...
    अब शेष  बची मेल के लिए  परेशान मत होओ....
    मगर .. इन लोगों के पास कोई विकल्प नहीं है ...
    इन्हें तो बस थोड़ा सा खाना चाहिए ताकि ये जिन्दा रह सकें ..........
    इनके बारे में  अगली बार तब सोचना जब आप किसी केफेटेरिया या होटल में यह कह कर खाना फैंक रहे होंगे कि यह स्वाद नहीं है !
    इनके बारे में अगली बार सोचना जब आप यह कह रहे हों  ... यहाँ की रोटी इतनी सख्त है कि खायी ही नहीं जाती.........
    कृपया खाने के अपव्यय को रोकिये  
    अगर आगे से कभी आपके घर में पार्टी / समारोह हो और खाना बच जाये या बेकार जा रहा हो तो बिना झिझके आप  1098 (Only in India )पर फ़ोन करें  - यह एक मजाक नहीं है - यह चाइल्ड हेल्पलाइन है । वे आयेंगे और भोजन एकत्रित करके ले जायेंगे। 
    कृप्या इस सन्देश को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें इससे उन बच्चों का पेट भर सकता है 
    कृप्या इस श्रृंखला को तोड़े नहीं ..... 
    हम चुटकुले और स्पाम मेल अपने दोस्तों और अपने नेटवर्क में करते हैं ,क्यों नहीं इस बार इस अच्छे सन्देश को आगे से आगे मेल करें ताकि हम भारत को रहने के लिए दुनिया की सबसे अच्छी जगह बनाने में सहयोग कर सकें -   
    'मदद करने वाले हाथ प्रार्थना करने वाले होंठो से अच्छे होते हैं ' - हमें अपना मददगार हाथ देंवे ।
    भगवान की तसवीरें फॉरवर्ड करने से किसी को गुड लक मिला या नहीं मालूम नहीं पर एक मेल अगर भूखे बच्चे तक खाना फॉरवर्ड कर सके  तो यह ज्यादा बेहतर है. कृपया क्रम जारी रखें

Post Title

इन लोगों के पास कोई विकल्प नहीं है ...


Post URL

https://reang-blogs.blogspot.com/2010/03/blog-post.html?m=0


Visit Cakes and Body Girl Wallpaper for Daily Updated Cakes and Body Girl Wallpaper Collection

No comments:

Post a Comment

My Blog List

Blog Archive